Advertisement

Advertisement

मतदान दलों के पहुंचने पर आवश्यक सुविधाएं देने के निर्देश


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान मतदान दलों के मतदान केन्द्र पर पहुंचने पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये है।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये है कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान विधानसभा सूरतगढ, रायसिंहनगर व अनूपगढ में मतदान दल 4 मई को तथा विधानसभा सादुलशहर, गंगानगर व करणपुर में मतदान दल 5 मई को मतदान केन्द्रों पर पहुंचेगें। मतदान दलों के पहुंचने पर मतदान केन्द्रों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवानी होगी। विधालय परिसर में आवास व्यवस्था, मतदान दलों के लिये भोजन (लागत का भुगतान), मतदान दल के पहुंचने पर संस्थाप्रधान या प्रतिनिधि मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। विधालय में यदि विधुत कनेक्शन नही है तो संबंधित एआरओ से संपर्क कर अस्थाई विधुत कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। मतदान दल एवं मतदाताओं के लिये पेयजल के लिये प्रत्येक बीएलओ को 500 रूपये की राशि जारी की गई है। संबंधित बीएलओ से समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्र पर मतदान दलों व मतदाताओं के लिये पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement