Advertisement

Advertisement

Sameja Kothi-हे सरकार आखिर अन्नदाता कहा से लाये चमक।

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)राजस्थान सरकार किसानों की फसल समर्थन मुल्य पर खरीद करने में आनाकानी करती दिख रही हैं।कुछ दिन पहले बरसात व तुफान आने से पहले सब कुछ ठीक था, जमीदार वर्ग प्रसन्न था लेकिन पक्की पकाई फसल पर भगवान ऐसा नाराज हुआ की सब कुछ तबाह कर दिया।किसान की फसल ओलों से नष्ट हो गई।जहा ज्यादा बरसात हुई वहा गेंहु की फसल खड़ी भीग गई व गेंहु की चमक गायब हो गई।अब सरकार किसानों को तंग परेशान कर रही हैं।किसान गेंहु बेचान करने के लिए अनाज मण्डी में लेके जा रहे हैं वहा जाकर किसान सरकार के नकारात्मक रवैये से परेशान होकर ठगा रह जाता हैं।समेजा कोठी अनाज पिड में किसानों की फसल खरीद ही नही कि जा रही।किसानों की फसल को नमी चैक करने वाली मशीन में डाला जाता हैं वहा यदि नमी टेस्ट में गेंहू पास हो गया तो चमक गायब कह कर फसल की तुलाई नही की जाती।आखिर सरकार किसानों को पडताडित क्यो कर रही हैं।अन्नदाता ने जानबूझकर फसल गीली नही की। प्राकृतिक मार में आये बेचारे किसान को सहारा देने की बजाये सरकार तंग कर रही हैं।किसान फसल बेचान कर ब्याह शादी व लेनदेन करता हैं लेकिन सरकार को चमक चाहिये वाह रे सरकार।आखिर कब तक किसानों की हालत पटरी पर आ पायेगी यह तो शायद वक्त ही बतायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement