Advertisement

Advertisement

मतदान दल रवानगी स्थल व मतगणना स्थल का किया निरीक्षण


श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2019 को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिये गंगानगर जिले की 6 विधानसभाओं के मतदान दल रवानगी स्थल डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय का जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते व पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा ने अधिकारियों के दल के साथ निरीक्षण किया।
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय महाविधालय में वाहनों की पार्किंग, प्रशिक्षण स्थल, मतदान सामग्री वितरण के काउंटर इत्यादि व्यवस्थाओं के स्थानों को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं इस प्रकार से की जाये कि मतदान दलों की रवानगी में ज्यादा समय न लगे। आने वाले मतदान दल अपनी सामग्री लेने के बाद प्रशिक्षण लेकर जल्दी रवाना हो सकें।
मतगणना स्थल का निरीक्षण
लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान संसदीय क्षेत्रा गंगानगर की मतगणना खालसा शिक्षण संस्थान में 23 मई को होगी। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते व पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा ने अधिकारियों के दल के साथ मतगणना स्थल का दौरा किया। संसदीय क्षेत्रा गंगानगर में 8 विधानसभाओं के मतों की गणना होगी। विधानसभा गंगानगर, सादुलशहर, करणपुर, सूरतगढ, रायसिंहनगर, हनुमानगढ, पीलीबंगा व संगरिया विधानसभा के मतों की गणना गंगानगर में होगी। अनूपगढ  विधानसभा की ईवीएम मतदान के पश्चात बीकानेर भेजी जायेगी।
जिला कलक्टर ने आठों विधानसभाओं के स्ट्रॉंग रूम, गणना हॉल, चुनाव पर्यवेक्षकों के कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के अलावा मीडिया सेन्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, एडीएम प्रशासन श्री ओ.पी.जैन, एडीएम सर्तकता श्री राजवीर सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, एसीईओ सुश्री हरितिमा, एसडीएम श्री मुकेश बारहठ, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता श्री सुशील बिश्नोई सहित चुनाव में लगे अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement