- जिले में लगभग 3000 शस्त्र जमा हुए।
- 26 अप्रेल, 30 अप्रेल तथा 3 मई को अपने खर्चे का ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा।
- रैलियां, जुलुस इत्यादि के लिये ली जाने वाली स्वीकृतियों के संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल रिपोर्ट देने की व्यवस्था की जाये।
श्रीगंगानगर ।जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिये कि लाईसेंसधारी नागरिकों के शस्त्र जमा करने में तेजी लाये तथा इस कार्य का लक्ष्य थानानुसार दिया जाये। अब तक जिले में लगभग 3000 शस्त्र जमा हुए है। लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव लड रहे अभ्यर्थियों को अपने खर्चे का हिसाब रिटर्निंग अधिकारी को देना होगा। इसके लिये जिला परिषद में लेखादल प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। उम्मीदवारों को 26 अप्रेल, 30 अप्रेल तथा 3 मई को अपने खर्चे का ब्यौरा प्रस्तुत करना होगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि रैलियां, जुलुस इत्यादि के लिये ली जाने वाली स्वीकृतियों के संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल रिपोर्ट देने की व्यवस्था की जाये, जिससे किसी प्रकार की स्वीकृति जारी करने में विलम्ब न हो। उन्होंने भंडार में उपलब्ध चुनाव सामग्री की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि जो सामग्री कम है, वह प्राप्त की जाये तथा समय रहते मतदान दलों के बैग तैयार करने का कार्य प्रारम्भ किया जाये।
बैठक में एडीएम शहर श्री राजवीर सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, जिला कोषाधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, सुचना विज्ञान अधिकारी श्री अश्विनी पालीवाल सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे