Advertisement

Advertisement

पुलिस चौकी 32 एमएल द्वारा नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया


श्रीगंगानगर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को शहीद नगर गुरुद्वारा साहिब बुढा जोहङ मे पुलिस थाना मुकलावा के माध्यम से पुलिस चौकी 32 एमएल द्वारा नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया।
        मुख्य वक्ता नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ0 रविकान्त गोयल ने नशे से बिमारियो की जड़ बताते हुए कहा कि नशा व्यक्ति से धन दौलत, स्वास्थय, प्रतिष्ठा, खुशियां व समृद्धि छिनकर बदले मे पीड़ा, दुखः दर्द, अपमान, अवनति व अभाव प्रधान करता है तथा रोगी बना देता है व दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर कर देता है। डॉ0 गोयल ने नशे के दुष्प्रभावो की विस्तृत जानकारी देते हुए नशो से स्वयं बचने,बचाने, नशा छोड़ने व छुड़वाने के सरल वैज्ञानिक उपायो की जारकारी देते हुए उपस्थित जन समुह को नशा न करने की शपथ दिलवा।
इस अवसर पर पैरा लीगल वॉलंटियर श्री इन्द्र मोहन जुनेजा ने अपने संबोधन मे नाम सुमारी नानका चडी रहे दिन रात की व्याख्या करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने संसारिक नशो को त्यागकर केवल ईश्वर के नाम का ही सिमरण करने की प्रेरणा प्रदान की है। श्री जुनेजा ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए इसमे मिल रही सफलताओ पर प्रकाश डाला।
         कार्यक्रम मे प्रधान श्री जसवन्त सिह समरा ने उपस्थित जन समुह से नशा न करने, नशा करने वालो का नशा छुड़वाने तथा महिलाओ को आगे आकर अपने अपने घर को नशा मुक्त करने का आह््रवान किया।
         कार्यक्रम मे मैनेजर श्री तरसेम सिह, हैड ग्रंथी श्री भुपेन्द्र सिह, श्री गुरमेल सिह, मास्टर श्री हाकम सिह, श्री बलराज सिह, श्री सरदुल सिह, श्री दर्शन सिह व पुलिस चौकी 32 एमएल इंचार्ज श्री बलवंत सिह, श्री संत फतेह सिह, श्री चन्नणसिहं मिशनरी कालेड बुढा जोहङ मास्टर श्री हाकम सिह मौजी व श्री दलजीत सिह कलेर पब्लिक स्कुल बुढाजोहङ, बी.आर शिक्षण संस्थान 32 एमएल के विधार्थियो व शिक्षको ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement