एल.एन.टी कम्पनी को धीमी कार्य गति के लिये नोटिस



श्रीगंगानगर। शहर में धीमी गति से एल.एन.टी द्वारा किये जा रहे सीवरेज कार्यों के लिये जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार धीमी गति से चल रहे कार्यों के लिये नोटिस दिया गया है व एल.एन.टी कम्पनी पर 5.18 करोड की शास्ती लगाई जा चुकी है। कम्पनी द्वारा सडक का डामरीकरण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन बारिश के कारण डामरीकरण का कार्य प्रभावित हुआ एवं पुन सडकों का डामरीकरण का कार्य शुरू करने के लिये एलएनटी कम्पनी को निर्देशित किया गया है ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ