Monday, 1 April 2019

Home
Raisinghnagar
Rajasthan
Rajasthan News
Rajasthan Police
sriganganagar
Report Exclusive मुकलावा/बूढ़ा जोहड़:- शहीद नगर गुरुद्वारा साहिब मे पुलिस थाना मुकलावा ने किया नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला आयोजित
Report Exclusive मुकलावा/बूढ़ा जोहड़:- शहीद नगर गुरुद्वारा साहिब मे पुलिस थाना मुकलावा ने किया नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला आयोजित
श्रीगंगानगर। जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को शहीद नगर गुरुद्वारा साहिब बुढा जोहङ मे पुलिस थाना मुकलावा के माध्यम से पुलिस चौकी 32 एमएल द्वारा नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता नशा मुक्ति विशेषज्ञ डॉ0 रविकान्त गोयल ने नशे से बिमारियो की जड़ बताते हुए कहा कि नशा व्यक्ति से धन दौलत, स्वास्थय, प्रतिष्ठा, खुशियां व समृद्धि छिनकर बदले मे पीड़ा, दुखः दर्द, अपमान, अवनति व अभाव प्रधान करता है तथा रोगी बना देता है व दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर कर देता है। डॉ0 गोयल ने नशे के दुष्प्रभावो की विस्तृत जानकारी देते हुए नशो से स्वयं बचने,बचाने, नशा छोड़ने व छुड़वाने के सरल वैज्ञानिक उपायो की जारकारी देते हुए उपस्थित जन समुह को नशा न करने की शपथ दिलवा।
इस अवसर पर पैरा लीगल वॉलंटियर इन्द्र मोहन जुनेजा ने अपने संबोधन मे नाम सुमारी नानका चडी रहे दिन रात की व्याख्या करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने संसारिक नशो को त्यागकर केवल ईश्वर के नाम का ही सिमरण करने की प्रेरणा प्रदान की है।जुनेजा ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए इसमे मिल रही सफलताओ पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम मे प्रधान जसवन्त सिह समरा ने उपस्थित जन समुह से नशा न करने, नशा करने वालो का नशा छुड़वाने तथा महिलाओ को आगे आकर अपने अपने घर को नशा मुक्त करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम मे मैनेजर तरसेम सिह, हैड ग्रंथी भुपेन्द्र सिह, गुरमेल सिह, मास्टर हाकम सिह, बलराज सिह, सरदुल सिह, दर्शन सिह व पुलिस चौकी 32 एमएल इंचार्ज बलवंत सिह, संत फतेह सिह, चन्नणसिहं मिशनरी कालेड बुढा जोहङ मास्टर हाकम सिह मौजी व दलजीत सिह कलेर पब्लिक स्कुल बुढाजोहङ, बी.आर शिक्षण संस्थान 32 एमएल के विधार्थियो व शिक्षको ने भाग लिया।
Tags
# Raisinghnagar
# Rajasthan
# Rajasthan News
# Rajasthan Police
# sriganganagar
Share This
About Report Exclusive
sriganganagar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे