Advertisement

Advertisement

Report Exclusive पीलीबंगा:- घर पर बैठ चला रहा था क्रिकेट बुक्की सट्टा,पुलिस को लगी भनक तो फिर हुआ यूँ!


हनुमानगढ़ । जिले में बढ़ते क्रिकेट बुक्की सट्टा पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस महानिरीक्षक बीएल मीणा व जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के निर्देश पर पुलिस की गठित विशेष टीम ने शनिवार रात्रि पीलीबंगा में क्रिकेट बुक्की संचालक को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते गिरफ्तार किया।पुलिस ने मौके पर करीब 11 लाख रूपये के हिसाब किताब का रजिस्टर व उपकरण आदि बरामद किए। जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि आईपीएल के तहत मुम्बई तथा किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच चल रहा था। मैच को लेकर पीलीबंगा के वार्ड नं 7 में बुक्की संचालक सट्टा लग रहा था। 


इस पर थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ के नेतृत्व में कांस्टेबल कालूराम, अरविन्द सिहाग, नवदीपसिंह, धीरसिंह ने दबिश देकर बुक्की संचालक टीकमचंद (39) पुत्र भगवानदास अग्रवाल को उसके मकान में ऑनलाईन इलेक्ट्रोनिक उपकरणों व मोबाइल एप्प से चेटिंग के माध्यम से बुक्की सट्टा लगाते गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके पर निशानदेही से एक लेपटॉप, एक डोंगल, तीन मोबाइल, एक छोटी डायरी व आंकड़ों के आधार पर 11 लाख 38 हजार 750 रूपये के हिसाब किताब का रजिस्टर बरामद किया। पुलिस ने धारा 420 आईपीसी, 66 (ख) सूचना एवं प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 व 3/4 आरपीजीओ में उक्त प्रकरण दर्ज किया। मामले की जांच रावतसर सीआई मोहम्मद अनवर कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement