Advertisement

Advertisement

गणना की चक्रवार सूचना सुविधा पोर्टल पर डालनी होगी

मतगणना के संबंध में ईसीआई ने की वीसी

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा गंगानगर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 23 मई को मतगणना के दिन चक्रवार मतगणना की जानकारी सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
श्री नकाते शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतगणना संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने सुविधा काउंटिंग एप्लीकेशन तैयार की है। suvidha.eci.gov.in  पर मतो गणना की जानकारी सर्वप्रथम अपलोड करनी होगी। प्रत्येक चक्रवार मतों की गणना को अपलोड करना होगा।
सुविधा ऐप में डाटा फिडिंग के लिये भारत निर्वाचन आयोग 21 मई को डेमो देगें। निर्धारित तिथि को प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक डेमो दिया जायेगा। श्री नकाते ने गंगानगर संसदीय क्षेत्रा के आठ सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे 20 मई तक अपने कम्प्यूटर मय ब्राण्ड बेण्ड नेट कनेक्शन सहित सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। उन्होंने भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक को निर्देश दिये है कि मतगणना स्थल पर इंटरनेट की पर्याप्त लाईने दी जाये, जिससे मतगणना का कार्य निर्बाध रूप से अपलोड होता रहें। मतगणना स्थल पर 8 एमबीपीएस की क्षमता की नेट सुविधा होनी चाहिए तथा बैकअप 30 से 40 मिनट का होना चाहिए। विधुत के साथ-साथ जनरेटर व्यवस्था भी रखनी होगी।
श्री नकाते ने बताया कि परिणामों की ताजा जानकारी के लिये results.eci.gov.in पर व वोटर हैल्पलाईन से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को सांख्यिकी, सूचना संग्रहित करने वाले कार्मिकों की आवश्यकता के अनुरूप डयूटियां लगाने के निर्देश दिये है।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री ओ.पी.जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, एसडीएम गंगानगर श्री मुकेश बारहठ, एसडीएम सादुलशहर श्री यशपाल आहूजा, एसडीएम रायसिंहनगर श्री संदीप कुमार, एसडीएम करणपुर श्रीमती रिना छिम्पा, एसडीएम सूरतगढ श्री रामावतार कुमावत सहित संसदीय क्षेत्रा गंगानगर के आठो विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement