Advertisement

Advertisement

Sameja kothi-बस स्टैण्ड पर अवैध शराब ब्रांच का संचालन जनता परेशान

फाईल फोटो
समेजा कोठी।बस स्टैण्ड पर नहर के दूसरी और समेजा कोठी का शराब ठेकेदार अवैध तरीके से शराब का बेचान करता हैं।बिल्कुल बस स्टैण्ड पर शराब के जाम खुले में छलकने से नागरीकों में सुरक्षा को लेकर भय बना रहता हैं।महिला यात्री तो बिल्कुल सुरक्षित महसूस नही करती।राज्य सरकार के आबकारी नियमों के तहत शराब ठेके के आलावा खुले में शराब को बेचान कानूनी अपराध हैं लेकिन यहा तो साहब स्टेट हाईवे पर जो वर्तमान में भारत माला रोड़ में बदली जा रही पर शराब की पेटीया रखकर बेच रहे हैं।किसी कानून नियम की जरा सी परवाह नही।यहा शराब बेचान का सिलसिला नया नही हैं लेकिन आज ठेकेदार की मनमर्जी के रेट के चलते किसी नागरीक ने पुलिस को शिकायत की जिस पर समेजा पुलिस ने दबिश दी लेकिन इससे पहले ही शराब विक्रेता वहा से भाग निकले।ठेकेदार निर्धारित समय के बाद तक देर रात तक शराब का बेचान करता हैं लेकिन आबकारी महकमा कोई कार्यवाही नही करता।क्या अवैध कार्य को रोकने के लिए किसी की एफआईआर जरूरी हैं।पूलिस चाहे तो स्वंय कार्यवाही कर ऐसे अवैध बार बंद कर जनता को राहत पंहुचा सकती हैं।समेजा बस स्टैण्ड पर शाम को जमावाडा रहता हैं जिससे आम जनता में भय हैं।यदि ऐसा ही रहा तो बडी घटना घट सकती है और सारी जिम्मेदारी प्रशासन को सहन करनी पडेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement