गन्ने के सर्वें के लिये शुगरमिल में दे प्रार्थना पत्र


श्रीगंगानगर। गन्ना पिराई सत्र 2019-20 के लिये गन्ने का प्रथम सर्वे किया जा रहा है। जिन किसानों ने स्वयं के पानी द्वारा गन्ना बिजाई की हुई है, वे शुगरमिल के गन्ना विभाग में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपने गन्ने को सर्वे में शामिल करवा लेवें। शुगरमिल के महाप्रबंधक श्री सुभाष शर्मा ने बताया कि यदि किसी किसान भाई द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नही किया जाता है तो उस किसान के गन्ना का सर्वें नही किया जायेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी गन्ना किसान की होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ