Advertisement

Advertisement

सांख्यिकी दिवस समारोह

श्रीगंगानगर। देश के प्रसिद्ध सांख्यिकी विद् पी.सी. महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकी विकास क्षेत्रा में दिये गये योगदान के उपलक्ष्य में इनके 126 वे जन्मदिवस पर 13 वां सांख्यिकी दिवस समारोह 29 जून 2019 शनिवार को जिला परिषद सभागार श्रीगंगानगर में आयोजित हुआ। इस समारोह का मुख्य विषय ’’सतत विकास लक्ष्य 2030’’ रखा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री ओ0पी0 जैन ने सांख्यिकी विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि किसी भी क्षेत्रा में किया जाने वाले कार्य हेतु आंकडों की आवश्यकता होती है, जो साख्यिकी विभाग द्वारा जुटाए जाते है। राजस्व अपील अधिकारी श्री राकेश शर्मा ने बताया कि सांख्यिकी विभाग अपने कार्यो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 
आयोजित कार्यक्रम में सांख्यिकी विभाग के सेवानिवृत अधिकारियो को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया तथा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक समंक संकलन में योगदान हेतू खण्डेलिया आयॅल मिल, श्री जी.आर.जी ऑयल मिल, राजस्थान पत्रिका प्रा0 लि0, एवं थोक-खुदरा एवं पशुधन संबंधी संमक संकलन में योगदान देने वाली सतगुरू पिसाई केन्द्र, शिव प्रोविजन स्टोर, भोलाराम पंसारी को प्रशस्ति पत्रा से सम्मानित किया गया। 
आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षु आई.ए.एस. मोहम्मद जूनैद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरितीमा, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी गिर्राज प्रसाद मीना तथा सांख्यिकी विभाग के ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी एवं सांख्यिकी कर्मचारियों सहित अन्य विभागो के कार्मिको ने भाग लिया। मंच संचालन ब्लॉक साख्यिकी अधिकारी अनूपगढ श्री हनुमान प्रसाद ने किया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement