पमदपुर आईटीआई में प्रवेश आवेदन 15 तक


श्रीगंगानगर, / औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण पदमपुर (73एलएनपी) संस्थान में इलैक्ट्रीशियन, फिटर, कोपा, डिजल मैकेनिक, ड्रेस मैकिंग, बेसिक कॉसमेटॉलॉजी (ब्यूटी पार्लर), वैल्डर एवं टर्नर ट्रेडो में सत्रा 2019-20 हेतु प्रवेश प्रक्रिया ऑन लाईन शुरू हो चुकी है। आवेदन की अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2019 है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ई-मित्रा या एस.एस.ओ.आईडी के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। महिला अभ्यर्थी से प्रशिक्षण शुल्क नही लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ