Advertisement

Advertisement

2 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित तथा एक निरस्त

                   ( फाईल फोटो)
श्रीगंगानगर। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा मेडिकल स्टोर की जॉंच के दौरान अनिममितताऐ पाये जाने पर 2 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्रा निलम्बित तथा एक का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है।
सहायक औषधि नियंत्रक डी. एस उप्पल ने बताया कि सतगुरू मैडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 29 जुलाई से 4 अगस्त 2019 तथा महाशिव मैडिकल एण्ड जनरल स्टोर रावला मंडी का 29 जुलाई से 2 अगस्त तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है। 
इसी प्रकार बालाजी कैश काउन्टर बींझबायला का अनुज्ञा पत्र निरस्त किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement