Advertisement

Advertisement

नशे के कारण व्यक्ति का धन दौलत,मर्यादा सब खत्म हो जाती हैं- डा० रविकांत गोयल

श्रीगंगानगर।आज जिला पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्धारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से संचालित नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्ति महाअभियान कार्यशाला व शिविर का राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय रायसिहनगर मे नशा मुक्ति अभियान के तहत गोद लिये गांव 23 पीएस को नशा पीडित लोगो को जागरुक किया गया।
- नशा मुक्ति महाअभियान मे मुख्य अतिथि सीताराम प्रजापत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिहनगर ने कहा कि अत्यधिक संगीन अपराध जैसे बलात्कार , डकैती ,हत्या ,लूट आदि व्यक्तियो के नशे मे लिपित होने के कारण ही अपराध घटित होते है। इसके अलावा सडक दुर्घटनाए ,परिवार विखण्डन जैसी समस्य़ाए भी नशे के कारण उत्पन्न हो रही है। इसलिए अपराधो से बचने के लिये नशा नही करने के लिये आवाहान किया गया।
मुख्य वक्ता नशा मुक्ति विशेषज्ञ डारविकांत गोयल ने कहा कि नशा मानव के लिये घातक होता है नशा करने वाला अपने नशे की लत के कारण धन ,दोलत व जमीन जायदाद व अपना कारोबार व मान मर्यादा नष्ट कर बैठता है। तथा तन बीमारियो का घर बन जाता है। डागोयल ने मानव पर पडने वाले विभिन्न दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए नशाो से दुर रहने नशा छोडने व नशाग्रस्त व्यक्तियो का नशा छुडवाने के संंबंध मे वैज्ञानिक जानकारी दी व सरल तरीके बताये गये। तथा उपस्थित गांव 23 पीएस के लोगो व विद्यालय के बच्चो व जनसमूह को जीवन भर नशा नही करने एवं नशा पीडीतो का नशा छुडवाने की सामुहिक शपथ दिलवाई गई।
- इस कार्यक्रम की अध्यक्षता में जयसिंह तंवर पुलिस उपअधीक्षक रायसिहनगर ने बताया कि नशे के कारण ही आये दिन उपर्युक्त घटनाओ संबंधी मामले सामने आते है। जिनसे परिवार विखण्डन संबंधी समस्य़ाए उत्पन्न हो रही है। व विधार्थियो को नशे से व अपने परिवार को बचाने के बारे मे जानकारी दी गई। व समाज मे फैल रहे नशा महाअभियान मे पुलिस विभाग को सहयोग देने की अपील की गई।
- इस कार्यक्रम मे श्री किशनसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रायसिहनगर द्वारा नशा मुक्ति महाअभियान के तहत शिविर मे पधारे सभी जनसमूह को कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नशा मुक्ति की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिये अपनी गली मोहल्ले को नशा मुक्त करने के प्रयास करने चाहिये । जिससे पुरा गांव व शहर नशा मुक्त हो सके। जिसमे स्वास्थ्य विभाग व जिला पुलिस प्रशासन द्धारा इस नशा मुक्त महाअभियान को जन जन तक पहुंचाने व आप सब के सहयोग से नशा को जड़ से खत्म करने का प्रण लिया गया।
- इस कार्यक्रम मे समाज सेवी श्री पालाराम बिश्नोई ,श्री विजय किरोडीवाल, श्री बजरंग कन्दोई ,श्रीमनीष भाकर द्धारा नशा मुक्ति महाअभियान मे भाग लिया गया।
- इसके उपरांत आस पास के ईलाको से आये नशा पीडीत व्यक्तियो की जांच डारविकान्त गोयल ने की एवं उचित परामर्श दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement