Advertisement

Advertisement

राजकीय पत्राचार में हस्ताक्षर के साथ पूरा नाम व पदनाम लिखना होगा


श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देशों के अनुसार किसी भी कार्यालय की टिप्पणी, नोट, राजकीय पत्राचार में किसी भी स्तर के कार्मिक व अधिकारी के हस्ताक्ष कि नीचे तिथि, पूरा नाम एवं पदनाम आवश्यक रूप से अंकित किये जाएंगे।
कलैक्ट्रेट में संबंधित शाखा लिपिक द्वारा अपने हस्ताक्षर के नीचे नाम, पदनाम, तिथि लिखने के बाद ही पत्रावली को आगे बढाएंगे। सभी कार्मिको को आगामी 7 दिवस में नाम, पदनाम की मोहर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित की जाएगी। कार्यरत समस्त मंत्रालयिक स्टॉफ, सूचना सहायक यह सुनिश्चित करेंगे कि पत्रा के आधार पर कार्यालय का सम्पूर्ण पता, दूरभाष नम्बर, फैक्स नम्बर, विभागीय वैबसाइट व शाखा कार्यालय की मेल आईडी अंकित करेंगे। राज्य सरकार के जिला, ब्लॉक एवं अधिनस्थ कार्यालय भी परिपत्रा के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement