Advertisement

Advertisement

गुरूनानक जयंती तक श्रीगंगानगर -अमृतसर इंटरसिटी के प्रयास तेज


श्रीगंगानगर। इलाके के रेल यात्रियों की वर्षों से लम्बित मांग इस बार पूरी हो जायेगी। श्रीगंगानगर से अमृतसर साप्ताह में पांच दिन इंटरसिटी रेल सेवा शुरू करवाने के लिये प्रयास तेज हो गये है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद ने इस संबंध में रेल राज्यमंत्री श्री सुरेश अंगड़ी से विगत शनिवार को अनूपगढ में विस्तृत चर्चा की थी। सांसद ने प्रस्ताव की प्रति रेल राज्यमंत्री को सौंपते हुए इस मांग पर गंभीरता से चर्चा की। उन्होंने रेल राज्यमंत्री को बताया कि श्रीगंगानगर क्षेत्रा में बड़ी संख्या में सिक्ख श्रद्धालु निवास करते है, जो अमृतसर के स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिये मजबूरन बसों या अपने निजी साधनों से आते जाते है। इसी प्रकार बड़ी संख्या में डेरा ब्यास से जुडे श्रद्धालु भी बसों व निजी साधनों से ही अपनी यात्रा करते है। रेल राज्यमंत्री ने सांसद श्री निहालचंद को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करेगें। भीम शर्मा के अनुसार उन्होंने खुद पिछले दिनों इस संबंध में बीकानेर रेल मंडल कार्यालय व उतर रेलवे के अम्बाला रेल मंडल कार्यालय में अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की है। इस संबंध में जल्द ही फिरोजपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ भी बैठक की जायेगी। प्रस्ताव में श्रीगंगानगर से वायां बठिण्डा, धूरी, लुधियाना, जालंधर, ब्यास, अमृतसर के लिये सप्ताह में पांच दिन इंटरसिटी रेल सेवा शुरू करने की बात कही गई है। आगामी गुरूनानक जयंती से पूर्व इलाके की जनता को यह सौगात देने के प्रयास पूरे जोर-शोर से किये जा रहे है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement