Advertisement

Advertisement

लालगढ में नशामुक्ति परामर्श शिविर एवं कार्यशाला का आयोजन


श्रीगंगानगर। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर श्रीहेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे नशामुक्ति जन-जागृति कार्यशाला का आयोजन 12 जुलाई  को पंचायत भवन लालगढ जाटान में शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया।
नशा मानवता के लिये क्लंक है, प्रारम्भ में व्यक्ति उत्सुकतावश अधिक काम करने के लालच वश, यौवन शक्ति बढाने हेतू मानसिक तनाव कम करने व संगत निभाने आदि कारणों से नशे रूपी कुंऐं में गिर जाता है। जहां से निकल पाना मुश्किल हो जाता है। ये शब्द नशामुक्ति परामर्श एवं उपचार केन्द्र के प्रभारी डा.रविकान्त गोयल ने मुख्य वक्ता के रूप में कहे। डा.गोयल ने नशीले पदार्थों के सेवन से मानव जीवन पर पडने वाले विभिन्न कुप्रभावों की जानकरी देते हुए नशे से बचने व छोडने के उपायें बताऐ ंतथा उपस्थित विधार्थीयों को जीवन भर नशा न करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में श्री बनवारी लाल शर्मा सेवानिवृत व्याख्याता श्रीगंगानगर ने कहा कि विधार्थी देश का भविष्य होते हैं। इनका मन कोरे कागज की तरह होता है। बचपन में जो सद् विचार इनके मन पर अंकित हो जाते हैं। वे जीवन भर अपना प्रभाव बनाये रखते हैं। इसलिये श्रीगंगानगर का पुलिस प्रशासन नशामुक्ति अभियान के माध्यम से विधार्थीयों को नशामुक्ति की सीख दे रहा है, जो काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है।
कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र कुमार सउनि पुलिसथाना लालगढ जाटान ने कहा कि व्यक्ति नशा करके अपराध कर बैठता है। जिससे अपना व अपने परिवार का जीवन दुखमया कष्टमय बना लेता है तथा समाज में अपनी प्रतिष्ठा खो बैठता है। इसलिये हर व्यक्ति विधार्थीयों को नशें से व अन्य बुराईयों से दूर रहना चाहिये।
कार्यक्रम में श्री मती सुरभा चौधरी ने कहा कि विधार्थीयो को नशामुक्ति की शिक्षा देना नितांत आवश्यक है,जो बच्चों को नया मार्ग प्रशस्त करने में सहायक है। कार्यक्रम में ज्ञान ज्योति सी.सै0 स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय एवं जुनादेवी राजकीय कन्या उच्चमा. विधालय के विधार्थियों एवं अध्यापकगणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त डा.गोयल ने शिविर में आये तथा पीडित लोगों की जांच की व उचित परामर्श प्रदान किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement