Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने विद्यालयों का किया निरीक्षण


श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यकिम विद्यालय चूनावढ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तत्तारसर का निरीक्षण किया। उन्होने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को शिक्षा अच्छी प्रकार से दी जाए, जिससे वे राष्ट्र के अच्छे नागरिक बन सके। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार भी दिए जाए।
श्री नकाते ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था के साथ-साथ प्रत्येक बच्चों को किसी न किसी खेल से जोडे तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाना बच्चों की होबी बनाई जाए। उन्होने शिक्षण संस्थाओं में साफ-सफाई तथा बच्चों को स्वच्छ पेयजल मिले, इसके लिए नियमित रूप से पानी की टंकियों की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होने शिक्षकों से कहा कि जो बच्चें विद्यालयों में अध्ययनरत है, उनके लिए इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी भी परिस्थिति में छात्रा ड्राप आउट नही होना चाहिए। जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों की कक्षा में जाकर अब तक किये गए अध्यापन कार्य की कॉपियां देखी तथा विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement