Advertisement

Advertisement

सहकारी फसली ऋण वितरण शुरू


श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के कृषकों को दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से अल्पकालीन ऋण का वितरण प्रारम्भ कर दिया गया है। विदित है कि 11 जुलाई को जयपुर में मुख्यमंत्रा श्री अशोक गहलोत जी द्वारा ऋण वितरण का शुभारम्भ किया गया था।
बैंक से संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियांं के कृषक सदस्य जिन्होने ऋण वितरण पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा लिया है, उनको अग्रिम किए जाने वाले ऋण राशि सीधे ही उनके खाते में जमा कर दी गई है। 
बैंक के अधिशाषी अधिकारी श्री दीपक कुक्कड ने बताया कि उपलब्ध फण्डस अनुसार पहले आओं पहले पाओं के आधार पर ऋण वितरण किया जाएगा। उन्होने कृषक सदस्यों से शीघ्र पंजीयन करवाने और ऋण प्राप्त करने का आग्रह किया है। उन्होने बताया कि आज तक 113 कृषकों को ऋण राशि 48 लाख रूपये का वितरण किया गया है। बैंक शाखा सुखाडिया सर्किल अन्तर्गत 2 एमएल ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड एवं रिडमलसर शाखा की उडसर ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के माध्यम से 113 किसानों को 48 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement