Advertisement

Advertisement

प्रख्यात फिल्म प्रचारक राजू कारिया को गंवाना पड़ा अपना पैर डायबिटीज एक खतरनाक बीमारी


श्रीगंगानगर,। बॉलीवुड के नामचीन फिल्म प्रचारक राजू कारिया को शुगर रोग के चलते भारी कीमत चुकानी पड़ी है। इस बीमारी के चलते पिछले दिनों अचानक आये गैंगरीन के भारी अटैक के कारण डॉक्टरों को तुरन्त ऑपरेशन कर उनका बायां पैर घुटने से नीचे का काटना पड़ा। फिल्म स्टार अक्षय कुमार, गोविन्दा, संजय दत्त, रोनित रॉय, गायक सोनू निगम जैसे कलाकारों के पर्सनल पीआरओ रहने के अलावा सैकड़ों फिल्मों के प्रचारक रहे राजू कारिया पिछले दिनों मुम्बई से अपने गांव अमरावती जा रहे थे। अचानक देर रात उनकी तबियत बिगड़ने लगी। उनके बायें पैर में जोर का दर्द हुआ। अमरावती स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद उन्हें सीधे वहां के जाने माने डॉक्टर विजय बखतार के हॉस्पीटल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि राजू कारिया को डायबिटीज के चलते गैंगरीन का भारी अटैक आया है। इसके बाद ऑपरेशन कर उनके बाये पैर को अलग किया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करवा चुके राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त राजू कारिया ने बताया कि इस सबके बावजूद वे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर जल्द ही अपने काम में जुटेंगे। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर वे जयपुर के विश्व प्रसिद्ध ‘‘जयपुर फुट‘‘ को लगवाने जयपुर आयेंगे। गौरतलब है कि जयपुर फुट के जरिये अभिनेत्रा सुधा चन्द्रन ने भी सड़क दुर्घटना के दौरान अपना पैर खोने के बाद फिल्म ‘‘नाचे म्यूरी‘‘ में शानदार नृत्य करके दिखाया था। राजु कारिया ने डॉ. विजय बखतार सहित उनकी पूरी टीम का अपनी जान बचाने के लिये आभार जताया है। साथ ही संदेश दिया है कि डायबिटीज मरीज को अत्यंत सावधानी बरतनी चाहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement