Sameja kothi-एस.एस.एम. स्कूल में श्री कृष्णजन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित।

समेजा कोठी/(सतवीर सिह मेहरा)आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एस.एस.एम. स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।स्कूल स्टाफ ने श्रीकृष्ण वेशभूषा में सजकर आये बच्चे की पूजा की।आज सभी बच्चें रंगारंग पोशाको में सजकर स्कूल पंहूचे।सभी बच्चों ने मनमोहक वस्त्र पहने थे।स्कूल में मनोहर झांकिया प्रस्तुत कि गई।जन्माष्टमी के मौके पर बच्चों ने डांस किया व एक दूसरे को बधाई दी।स्कूल में खेलकूद,रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ