Advertisement

Advertisement

समेजा में चिकित्सकों के रिक्त पदो को लेकर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री को अवगत कराया, जल्द होगा समस्याओं का निस्तारण- पूर्व विधायक सोना देवी बावरी रायसिहनगर

श्रीगंगानगर। (सतवीर सिह मेहरा)  राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा के श्रीगंगानगर आगमन पर पूर्व विधायक सोना देवी बावरी केग द्वारा माननीय मंत्री को इलाके की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया राजकीय चिकित्सालय रायसिंहनगर एवं समेजा में चिकित्सकों के लंबे समय से रिक्त चल रहे पदों तो अति शीघ्र भरने के साथ ही चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन शुरू करने एवं ब्लड बैंक ब्लड बैंक के की यूनिट के नियमित संचालन की मांग रखी गई।इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर जरूरी कदम उठाने की मांग भी की गई। पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने खाद्य मंत्री को सिंचाई संबंधी समस्याओं से भी अवगत करवाया जिस पर मंत्री ने अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए मंत्री ने पंजाब सरकार के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से  दूरभाष पर बात कर  पंजाब से आ रहे गंदे पानी  एवं सिंचाई संबंधी अन्य समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आग्रह किया जिसे पंजाब सरकार के अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया। पंजाब सरकार के अधिकारियों ने मंत्री के आग्रह पर  श्रीगंगानगर जिले की सिंचाई संबंधी समस्याओं को  सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने का आश्वासन दिया उन्होंने आश्वस्त किया कि रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिक्षा सिंचाई सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मंत्री ने रायसिंहनगर क्षेत्र में चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान देने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वासन भी दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement