Advertisement

Advertisement

Sameja kothi- आक्रोशित लोगों ने पंचायत घर में लगाया धरना,नारेबाजी की

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)आज आक्रोशित लोगों ने विभिन्न मांगो को लेकर समेजा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के समक्ष धरना लगा दिया। हम आपको बता दे धरने से पहले विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत घर के हॉल में पंचायत हुई थी लेकिन कोई हल नही निकला था।ग्रामीणों का आरोप हैं की सरपंच व सचिव अपने जान पहचान व करीबी लोगों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।लोगों का कहना हैं की सरपंच सिर्फ समेजा से ही गिने चुने लोगों को बार बार मेट बनाकर काम दे रहे हैं जबकि लालपुरा व ढाणियों से लोगों को मेट कार्य के लिए अवसर नही दिया जा रहा हैं।
धरना देने वाले लोगों का कहना हैं की सरपंच सचिव प्रधानमंत्री योजना का लाभ लेने वाले ग्रामीणों की लिस्ट सार्वजनिक नही कर रहे हैं।लोगों ने रिजेक्ट लोगों का कारण बताओं की मांग भी की हैं जो हर नागरीक का अधिकार हैं।ग्रामीणों का कहना हैं की गांव में आज भी लोग धमाका कुई का उपयोग करते हैं फिर पंचायत को ओडिएफ क्यों किया।इस सम्बंध में रिपोर्ट एक्सक्लुसिव ने भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।ग्रामीणों ने दस सूत्रीय मांगे रखी हैं।जिसमें कैटल शैड से लेकर खाद्य सुरक्षा पात्र लोगों की जांच की मांग की हैं।
समस्त ग्रामीणों मे आज एसडीएम को मांग पत्र सौपा हैं।आज दिन भर ग्रामीण भुखे प्यासे नारेबाजी करते हुये धरना लगाकर बैठे रहे।लोगों का कहना हैं जब तक प्रशासन हमसे वार्ता कर कार्यवाही नही करता धरना पंचायत घर में चलता रहेगा।धरने में जनप्रतिनिधि के रूप में वार्ड 13 की पंच गोगादेवी मौजुद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement