Advertisement

Advertisement

Sameja kothi-आखिर धरना अनशन में तब्दील, ग्रामीण रात को भी डटे हैं अनशनकारी के साथ

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा) विभिन्न मांगों को लेकर आज पूरे दिन ग्रामीण युवा अधिकारी आने की कसमकस में समेजा कोठी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में धरना लगायें बैठे रहे लेकिन जैसे ही सूर्य अस्त हुआ धरना लगाने वाले युवाओं का धैर्य टूट गया और धरने अनशन में बदल कर दिन रात पंचायत में बैठने का फैसला ले लिया।खबर लिखे जाने तक ग्रामीण लोग अनशनकारी के साथ धरने पर बैठे थे।धरना दस सूत्रिय मांग को लेकर चल रहा हैं जिसमें पंचायत सरपंच सचिव पर लोगों ने सरकारी योजना का लाभ निजी व्यक्तियों को देने का आरोप लगाया हैं।
धरना स्थल पर वार्ता के लिए खबर लिखे जाने तक किसी अधिकारी ने आना मुनासिफ नही समझा।ग्रामीण विधायक के आने की उम्मीद लगाये बैठे थे लेकिन वह नही पंहुचे।अनशन पर बैठे लोगों को सुबह किसी नेता का यदि समर्थन मिला तो उसका परीणाम सरपंची के चुनाव में देखने तो मिलेगा।अब देखने वाले बात हैं की सरकार अनशनकारी की सुध कब लेती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement