Advertisement

Advertisement

एक दिवसीय खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन


श्रीगंगानगर। श्री गौशाला मीटिंग हाॅल सादुलशहर में कृषि विभाग की आत्मा योजनांतर्गत एक दिवसीय खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग सौ कृषकों की सहभागिता रही। किसान गोष्ठी के प्रारम्भ में सहायक निदेशक कृषि सादुलशहर श्री महावीर प्रसाद छींपा ने उपस्थित कृषकों का स्वागत किया व कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। गोष्ठी में समन्वित कीट प्रबंधन व जैविक खेती के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना एवं मृदा नमूना लेने की विस्तृत जानकारी से किसानों को अवगत कराया। 
गोष्ठी में नरमा कपास के प्रमुख कीट रोगों से होने वाली हानि से बचाव एवं तिड़क की रोकथाम के बारे में कृषकों को बताया। उधान विभाग की योजनाओं में दिये जा रहे अनुदान एवं नये बगीचों की स्थापना पर विस्तारपूर्वक बताया। गोष्ठी  में पशुपालन विभाग द्वारा देय सुविधाओं के बारे में बताया। उप परियोजना निदेशक आत्मा ने आत्मायोजनांतर्गत देय सुविधाओं एवं खरीफ फसलों की समसामयिक गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेशक कृषि सादुलशहर श्री महावीर प्रसाद छींपा द्वारा उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement