Advertisement

Advertisement

किसी योजना के पास करवाने की एवज में यदि कोई कर्मचारी, कोई ई-मित्रा या स्वयं घोषित एजेण्ट रिश्वत मांगे तो करे इस वाट्स एप्प नम्बर पर लिखित शिकायत

श्रीगंगानगर।(सतवीर सिह मेहरा) श्रम विभाग के तहत श्रमिक कार्ड बनवाने या किसी योजना के पास करवाने की एवज में यदि कोई कर्मचारी, कोई ई-मित्रा या स्वयं घोषित एजेण्ट या अन्य कोई किसी प्रकार की राशि की मांग करता है तो तुरंत कार्यालयाध्यक्ष को लिखित में सूचना देवे या वाट्स एप्प नम्बर 7742064898 पर भी लिखित में शिकायत कर सकते है। 
जिला श्रम कल्याण अधिकारी अमरचन्द लहरी ने बताया कि यदि किसी श्रमिक को प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी (213 रूपये) प्रतिदिन से कम मिल रही है तो लेबर हेल्पलाईन नम्बर 18001800999 पर शिकायत दर्ज करवायें। यदि आस पास चाइल्ड लेबर का कार्य करवाया जा रहा है तो तुरन्त चाइल्ड लाईन 1098 पर शिकायत दर्ज करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement