Advertisement

Advertisement

राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक गंगानगर का मेडिकल कॉलेज भी - गौड़


श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड ने कहा कि गंगानगर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण व विकास कार्यों की कोई कमी नही रहेगी और न ही आर्थिक संसाधन की कोई कमी आने दी जायेगी। 
श्री गौड गांव 11 एलएनपी में दो लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक शौचालय के शिलान्यास के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी पक्की सड़के, नालियां बनने लगी है तथा विभागों के कार्यालय भी बनाये गये है, जिससे ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याएं गांव में ही हल हो जाये, उन्हें अनावश्यक जिला मुख्यालय नही आना पड़े। 
श्री गौड ने कहा कि श्रीगंगानगर मुख्यालय पर जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा। राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक गंगानगर का मेडिकल कॉलेज भी है। किसानों को नहरों में पूरा पानी मिलें। नहरों का सुदृढ़ीकरण तथा जो कच्चे खाले है, उन्हें पक्का करने का कार्य किया जायेगा। पक्के खालों के निर्माण से पानी की बचत होगी, वही पर किसान की फसल का उत्पादन बढे़गा। उन्होंने कहा कि गंगानगर जिले की समस्याओं को गत विधानसभा सत्र में पुरजोर ढंग से उठाया गया, जिसके अच्छे परिणाम आयेंगे तथा समय-समय पर इस क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में उठाता रहूंगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement