श्री अर्जुन कुमार ने 40 वर्ष की सेवाएं पूरी की
श्रीगंगानगर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग श्रीगंगानगर में सेवारत सहायक कर्मचारी श्री अर्जुन कुमार ने लगातार 40 वर्ष तक राजकीय सेवाएं देकर दो वर्ष पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली है। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, कर्मचारियों व मीडिया प्रतिनिधियों ने श्री अर्जुन कुमार को साफा पहनाकर ससम्मान विदाई दी। श्री अर्जुन कुमार एक कर्मठ, मेहनती व लगनशीन कार्मिक थे, जिन्होंने अपने उतरदायित्वों को भली प्रकार से पूर्ण किया है।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रामकुमार पुरोहित, जेडआरयूसीसी के सदस्य श्री भीम शर्मा, श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, श्री राजेश सोलंकी, श्री रमनदीप, सुश्री रिचा एवं अर्जुन कुमार की पत्नी श्रीमती आशा देवी, पुत्र मनीष कुमार (मनू), पुत्रवधु श्रीमती कंचन सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे