Advertisement

Advertisement

गंगानगर स्थापना दिवस 26 अक्टूबर को शिवपूर हैड पर पूजा अर्चना के साथ होंगे अनेक कार्यक्रम


श्रीगंगानगर। गंगानगर स्थापना दिवस 26 अक्टूबर 2019 को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। गंगानगर स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एडीएम सर्तकता डॉ. गुंजन सोनी ने बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। 
गंगानगर स्थापना दिवस के दिन प्रातः शिवपूर हैड पर पूजा अर्चना, हवन व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये जल संसाधन विभाग सभी तरह की आवश्यक तैयारियां करेगें। वन विभाग द्वारा शिवपूर हैड पर वृक्षारोपण करवाया जायेगा। शिवपूर हैड के पश्चात गंगानगर शहर में महाराजा गंगासिंह चौक पर माल्यार्पण कार्यक्रम होगा।  खेल विभाग द्वारा बास्केटबाल, कबड्डी व वालीवॉल की प्रतियोगिताएं करवाई जायेगी। इसी दिन सायं काल में इन्दिरा वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी उधोग केन्द्र के महाप्रबंधक, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक तथा लक्ष्मीनारायण शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम  की थीम जल संरक्षण व स्वच्छता रहेगी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विधार्थियों के माध्यम से रंगोली बनवाई जायेगी।
बैठक में एसीईओ डॉ. हरितिमा, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, जिला परिवहन अधिकारी सुमन, अधीक्षण अभियंता पेयजल श्री बलराम शर्मा, उपनिदेशक कृषि श्री जी.आर.मटोरिया, पीडब्ल्यूडी के अधीशाषी अभियंता श्री पवन कुमार, नगरविकास न्यास के अधीशाषी अभियंता श्री मंगत सेतिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement