Advertisement

Advertisement

तिलकब्रिज-सिरसा हरियाणा एक्सप्रेस का अनूपगढ तक विस्तार का प्रस्ताव


श्रीगंगानगर,। जिले के अनूपगढ कस्बे के लोगों को अनूपगढ से सीधे दिल्ली के लिये रेल सेवा उपलब्ध करवाने के लिये प्रस्ताव तैयार किया गया है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य ने बताया कि गाड़ी संख्या 14085/14086 तिलकब्रिज-सिरसा-तिलकब्रिज हरियाणा एक्सप्रेस गाड़ी तिलकब्रिज से प्रतिदिन सायं 6 बजे रवाना होकर शिवाजी ब्रिज, नई दिल्ली, सदर बाजार, किशनगंज, शकुरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ, रोहतक जंक्शन, कलानोर कलां, भिवानी, बवानी खेड़ा, हांसी, सतरोड़, हिंसार, मंडी आदमपुर, भट्टू, डींग होते हुए रात्रि 12.40 बजे सिरसा पहुंचती है। वहां से देर रात्रि 3.30 बजे गाड़ी संख्या 14086 उक्त रूट से रवाना होकर प्रातः 9.50 बजे तिलक ब्रिज पंहुचती है। इस गाड़ी का एक अतिरिक्त रैक की सहायता से सिरसा के बाद वायां बठिण्डा, मलोट, अबोहर, श्रीगंगानगर, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, सरूपसर, अनूपगढ तक विस्तार संभव है। इस प्रस्ताव के स्वीकृत होने के बाद अनूपगढ़ वासियों को एक ओर जहां दिल्ली के लिये दैनिक रेल सेवा मिलेगी, वही दूसरी ओर श्रीगंगानगर से अनूपगढ के मध्य सीधी रेल सेवा की मांग भी पूरी हो जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement