Advertisement

Advertisement

स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
गंगनहर के कारण यह क्षेत्र हराभरा व खुशहाल: जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने क्षेत्र के निवासियों के गंगानगर स्थापना दिवस एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि यह पर्व सभी के लिए मंगलमय, आनन्दमय व स्वास्थ्यवर्धक बने। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते नकाते ने दीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
जिला कलक्टर श्री नकाते शनिवार को इंदिरा वाटिका में गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि महाराजा गगासिंह कि दूर दृष्टि के कारण यह जिला हराभरा व सम्पन्न है। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुहानी एण्ड ग्रुप, गोल्डलन फयूचर काॅनवेन्ट स्कूल, सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, ब्लूमिंग डेल्स इन्टरनेशनल स्कूल, ड्रीम्स एण्ड होप्स स्कूल, मदर्स प्राईड स्कूल, किड्स कैम्प काॅनवेन्ट स्कूल, नोजगे पब्लिक स्कूल, गुड शैफर्ड पब्लिक स्कूल, गिरधारी  लाल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, एनिमा डान्स अकेडमी, सिल्वर स्टेपस् नृत्य ग्रुप तथा स्पेंगल पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रतुतियां दी गई। 
आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, न्यास सचिव डाॅ0 हरितिमा, पूर्व सभापति श्री जगदीश जांदू, एसडीएम श्री मुकेश बारहठ, सहायक निदेशक श्री विजय कुमार, डाॅ0 बृजमोहन सहारण, श्री प्रेम चुघ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंच सचालन श्री लक्ष्मीनारायण पारीक द्वारा किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement