विकास की सोच के कारण जिले में नहरी तंत्र विकसित हुआ: जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टटर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि महाराजा गंगासिंह की दूर दृष्टि तथा विकास की सोच के कारण जिले में नहरी तंत्र विकसित हुआ, जिसकी बदौलत खेत खलीहान तथा जिला हराभरा बना है।
श्री नकाते ने शनिवार को गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर शिवपुर हैड पर पूजा अर्चना, हवन के पश्चात यह बात कही। उन्होने कहा कि गंगनहर के कारण ही हमारा पूरा जीवन सुखमय व सम्पन्नता से भरा है। उन्होने महाराजा गंगासिंह की दूर दृष्टि को नमन करते हुए जिले में सुख शान्ति व सम्पन्नता की मंगलकामना की। इस क्षेत्र में सभी की तरक्की हो तथा जिला आगे बढे। भाईचारा व आदर्श का एक उदाहरण बने, ऐसी मैं इच्छा रखता हूॅ। उन्होने गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर इस क्षेत्रा के समस्त नागरिकों को शुभकामनाएं दी।
शिवपुर हैड पर हवन व पूजा अर्चना करने के पश्चात श्रीफल व पुष्प नहर में विसर्जित किये गये। शिवपुर हैड पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित कृष्णकान्त तिवाडी, हाजी लाल मोहम्मद, पाठी हरनेक सिंह तथा पादरी श्री जोभी ने भाग लिया। शिवपुर हैड पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर न्यास सचिव डाॅ0 हरितिमा, एसडीएम श्री मुकेश बारहठ, अधिशाषी अभियन्ता श्री धीरज चावला, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल श्री बलराम शर्मा, डाॅ0 बृजमोहन सहारण, जैडआरयूसीसी सदस्य श्री भीम शर्मा, लीला ट्रस्ट की ओर से श्री प्रेम चैधरी, श्री योगेश लीला, श्री रामगोपाल पाण्डुसरिया, श्री सीताराम शेरेवाला, गुरूकुल के श्री सुखानन्द सहित ग्रामीण जन व किसान उपस्थित थे।
गंगासिंह चैक पर किया माल्यार्पण
गंगानगर स्थापना दिवस के अवसर पर शिवपुर हैड के पश्चात शहर में महाराजा गंगासिंह चैक पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते, गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड, पूर्व सभापति श्री जगदीश जाुदू, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य, समग्र शिक्षा के श्री हरचंद गोस्वामी, श्री मदन लाल सोनी, श्री प्रेम चुघ सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण किया।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे