Advertisement

Advertisement

बैंकों के ‘ग्राहक उन्‍मुख कार्यक्रम’का हुआ शानदार आगाज़


श्रीगंगानगर। वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार ओरियन्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स के संयोजन में गगन पथ, जवाहर नगर स्थित सिटी गार्डन पैलेस में शनिवार से ग्राहक उन्‍मुख कार्यक्रम का शुभारम्‍भ हो गया । ओरियन्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स के महाप्रबंधक श्री बी एम शर्मा ने फीता काटकर इस गरिमामयी आयोजन की शुरूआत की ।  प्रात: दस बजे से सायं पांच बजे तक चलने वाले इस ग्राहक उन्‍मुखी कार्यक्रम में दिनभर आम नागरिकों का तांता लगा रहा 

इस मौके पर जिला कलक्‍टर श्री शिव प्रसाद मदन नकाते ने विभिन्‍न बैंकों द्वारा लगाई गई सभी बैंकों की स्‍टॉलों का विधिवत रूप से अवलोकन किया तथा मौके पर मंजूर किए ऋणों के स्‍वीकृति-पत्र ऋणियों को प्रदान किए । इस कड़ी में जिला कलक्‍टर ने ओबीसी ग्राम्‍य स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान की स्‍टॉल पर , संस्‍थान से प्रशिक्षित सफल उद्यमी बनीं महिलाओं से उनके अनुभव जानें व उन्‍हें सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं । इसी क्रम में ओरियन्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स की स्‍टॉल पर पहुंच कर उन्‍होंने बैंक की विभिन्‍न ऋण योजनाओं की जानकारी ली । इस गरिमामयी आयोजन में 90 करोड़  के 743 ऋण सैधांतिक रूप से स्‍वीकृत किए गए । इस दौरान गुरूग्राम से पधारे बैंक के महाप्रबंधक श्री बी एम शर्मा तथा कार्यक्रम के संयोजक व उप महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार धूपड़ भी मौजूद रहे ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री बी एम शर्मा ने कहा कि देश के विकास का फल हर व्‍यक्ति तक पहुंचे , इसके लिए क्षेत्र के सभी बैंक अपना – अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दे रहे हैं । उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्‍यम से बैंकों द्वारा ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि प्रत्‍येक बैंक की शाखा में गरीब , कमजोर व वंचित व्‍यक्ति पहुंचे और उन्‍हें बैंकों की उपलब्‍ध सभी सेवाओं का लाभ मिले । श्री शर्मा ने नागरिकों का आह्वान किया कि वे अपनी आवश्‍यकता के अनुसार बैंक की उप‍लब्‍ध        पीएसबी-59, मुद्रा लोन, केसीसी, जीएसटी ऋण, गृह ऋण , शिक्षा ऋण, वाहन ऋण आदि योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं ।

उप महाप्रबंधक श्री संजीव कुमार धूपड़ ने बताया कि पहले ही दिन बड़ी संख्‍या में आम नागरिकों ने सभी स्‍टॉलों पर पहुंच कर  जानकारी प्राप्‍त की व अपनी जरूरत के अनुरूप ऋण प्राप्ति हेतु आवेदन किया । उन्‍होंने बताया कि जिले के सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों ने कुल 38 स्‍टॉलें लगा कर अपने उत्‍पादों एवं ऋण योजनाओं को प्रदर्शित किया तथा आगंतुकों को आवश्‍यकता के अनुरूप उत्‍साहपूर्वक जानकारी देते हुए प्रचार सामग्री उपलब्‍ध करवाई तथा ऋण आवेदन भरने में उन्‍हें आवश्‍यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया । 

कार्यक्रम में पंजाब एण्‍ड सिंध बैंक के महाप्रबंधक श्री राजीव रावत एवं उप महाप्रबंधक श्री राजेन्‍द्र कुमार , पंजाब नैशनल बैंक के मण्‍डल प्रमुख श्री दलजीत सिंह , भारतीय स्‍टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री देवी लाल मेहरा , राजस्‍थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक श्री के एन द्विवेदी एवं श्री श्रीराम देरवाल सहित विभिन्‍न बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । श्री धूपड़ ने जानकारी दी कि आज 1024 लोग विभिन्‍न बैंकों की स्‍टॉल पर आए तथा  यह कार्यक्रम आगामी 07 अक्‍तूबर तक प्रात: 10 बजे से सायं 05 बजे तक जारी रहेगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement