न्यायालय में पे-माईनस पेंशन के आधार पर दो कार्मिक रखे जाएंगे


श्रीगंगानगर। औद्योगिक न्यायाधिकरण एवं श्रम न्यायालय में पे-माईनस पेंशन के आधार पर दो कार्मिक रखे जाएंगे।
औद्योगिक न्यायाधिकरण एवं श्रम न्यायालय श्रीगंगानगर के न्यायाधीश ने बताया कि कार्यालय में निजी सहायक तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी के एक-एक पद के विरूद्ध कार्मिक विभाग के परिपत्र के अनुसार पे-माईनस के आधार पर 65 वर्ष से कत आयु के स्वस्थ तथा सेवानिवृत कार्मिको को एक वर्ष अथवा नियमित कर्मचारियों के पद भ्ज्ञरे जाने तक, जो भी पहले हो, तक की कालावधि के लिए पुःननियुक्ति हेतु 9 दिसम्बर 2019 सायं 6 बजे तक आवेदन कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ