नि:शुल्क मेंटल हैल्थ जांच शिविर 27 नवंबर को


सूरतगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिनांक 27 नवम्बर वार बुधवार को नि:शुल्क मेंटल हैल्थ जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में श्रीगंगानगर के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेमप्रकाश अग्रवाल अपनी सेवाएं देेगें। इस मेंटल हैल्थ शिविर में मानसिक रोग की पहचान, विखण्डित मानसिकता (स्किजोफ्रेनिया), अवसाद, मिर्गी के रोगी, हिस्टीरिया, पेनिक डिसऑर्डर, फोबिया, चिन्ताग्रस्त बाध्यता, तनाव, नींद नहीं आना, लम्बे समय से सर में दर्द रहना, नशा छुड़ाने आदि के मरीजों की जांच व इलाज किया जायेगा। यह जानकारी एनसीडी काउन्सलर दीपक शर्मा ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ