Advertisement

Advertisement

Sameja kothi-देर शाम जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन,सत्तर प्रतिशत ग्रामीणों को जनसुनवाई कार्यक्रम की जानकारी तक नही



  • आज हुआ जनसुनवाई कार्यक्रम,
  • उपखण्ड अधिकारी रायसिहनगर ने की जनसुनवाई।
  • प्रचार के अभाव में कार्यक्रम में ग्रामीणों की संख्या रही कम।

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)आज समेजा कोठी राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रायसिहनगर एस.डी.एम.राजेन्द्र सिह ने जनसुनवाई की।लेकिन जनसुनवाई कार्यक्रम की गांव में प्रचार प्रसार की कमी होने के कारण कोई खास भीड़ नही दिखी।महिलाओं में कर्मचारी महिलाओं के अलावा संख्या शून्य के बराबर रही।कार्यक्रम का पता ग्रामीणों को देर शाम लगा।
जनसुनवाई में जो भी मामला आया उसका समाधान करने का आश्वासन दिया हैं।मौके पर वाटरवर्क्स का भी निरीक्षण किया गया।सरपंच राजपाल सिह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की नियुक्ती करने की मांग की हैं।
जनसुनवाई कार्यक्रम में नायब तहसीलदार घड़सीराम,पंचायत प्रसार अधिकारी विजय भूषण पाहवा,ग्राम सचिव सुशील गोदारा, सहायक प्रेम सिह,हल्का पटवारी कुलदीप कुमार,कनिष्ठ अभियन्ता सिंचाई विभाग सुमन,पेयजल  महकमें से रणवीर सिह ,वार्ड पंच गोगादेवी, आंगनबाडी स्टाफ मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement