Advertisement

Advertisement

आयुर्वेद विभाग द्वारा पिलाया गया काढ़ा


श्रीगंगानगर,। निदेशालय आयुर्वेद विभाग राजस्थान अजमेर एवं जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में मौसमी बिमारियों यथा स्वाईन फ्लू, डेंगू इत्यादि से बचाव के लिये आयुर्वेदीय विधि से निर्मित औषधीय क्वाथ (काढा) पिलाया गया। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. हरिन्द्र कुमार दाबडा के निर्देशानुसार प्रभारी डाॅ, विनोद कुमार शर्मा, डाॅ. सुरेश कुमार, डाॅ. दलीप कुमार की टीम द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी विभागों के कर्मचारी व जनसामान्य को क्वाथ वितरण किया गया। इस कार्य में आयुर्वेद विभाग के परिचारक मनोहर लाल व कृष्ण कुमार तथा नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक श्री रामकुमार पंवार का सहयोग रहा। आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. शिवप्रकाश शर्मा ने बताया कि यह औषधीय क्वाथ जिले के समस्त आयुर्वेद औषधालयों में निशुल्क उपलब्ध है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement