गन्ना पिराई 21 दिसम्बर से प्रारम्भ

श्रीगंगानगर। सभी किसान भाईयों गन्ना पिराई सत्र 2019-20 का सीजन 21 दिसम्बर 2019 से प्रारम्भ होने जा रहा है। सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि शुगरमिल में अपनी गन्ना मांग पर्ची दिनांक अनुसार व साफ-सुथरा, कच्ची पोरी-खारी, जड़ पत्ती रहित गन्ना ही शुगर मिल में सप्लाई करें एवं अपने ट्राॅली पर ट्रेक्टर नम्बर अवश्य लगवाये अन्यथा टोकन जारी नही किया जायेगा। 
गन्ने का वजन मय ट्रेक्टर ट्राॅली 225 किवंटल रहेगा। गन्ना मांग पर्ची की दिनांक के पांच दिन बाद आयी ट्राॅली का टोकन जारी नही किया जायेगा। पांच दिन से पुरानी गन्ना मांग पर्ची को काश्तकार गन्ना विभाग में जमा करवाये, ताकि आगामी डाक में पुनः गन्ना मांग पर्ची जारी की जा सके। गन्ना पिराई सत्र में व्यवस्था बनाने में शुगरमिल का सहयोग करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ