Advertisement

Advertisement

भगवानसर में रात्रि चौपाल का आयोजन मौके पर मिला पालनहार एवं खाद्य सुरक्षा का लाभ

  • जनसमस्याओं के साथ विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन 
  • जिला कलक्टर ने गांव में संचालित राजकीय विद्यालय समय पर खुलने, शिक्षकों की उपथिति इत्यादि के बारे में जानकारी ली,
  • ग्रामीणों ने शिक्षा व्यवस्था को अच्छा बताया, वही पर ग्रामीणों ने 22-23 घण्टे विद्युत की उपलब्धता की बात कही। 
  • रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने 28 पीबीएनए में सड़क निर्माण का अनुरोध किया। 
  • गांव के समीप ढाणियों में पेयजल पाईपलाईन कार्यशील नही होने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने तकनीकी प्ररिक्षण कर आवश्यक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

श्रीगंगानगर,।(सतवीर सिह मेहरा) जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने के साथ-साथ गांव में हुए विकास कार्यो का ग्रामीणों की उपस्थिति में कार्यो का भौतिक सत्यापन भी किया जाता है। 
श्री नकाते ग्राम पंचायत भगवानसर में रात्रि चौपाल में जनसुनवाई के दौरान यह बात कही। उन्होनेे कहा कि ग्रामीणों की उपस्थिति में विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन हो जाता है। रात्रि चौपाल में पात्र परिवारों को पेंशन, खाद्य सुरक्षा तथा पालनहार जैसी योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों के बीच दिया जाता है। जिला कलक्टर ने गांव में संचालित राजकीय विद्यालय समय पर खुलने, शिक्षकों की उपथिति इत्यादि के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने शिक्षा व्यवस्था को अच्छा बताया, वही पर ग्रामीणों ने 22-23 घण्टे विद्युत की उपलब्धता की बात कही। 
रात्रि चौपाल में एक वृद्ध महिला ने बताया कि उसका बेटा व बहू दोनो का निधन हो चुका है। 10 व 12 वर्षिय पोता व पोती की पढाई व खर्च उठाना बेहद मुश्किल है। जिला कलक्टर श्री नकाते ने ग्रामवासियों की उपस्थिति में इस प्रकरण को सही मानते हुए सुखप्रीत व कमलदीप कौर को पालनहार योजना का स्वीकृति पत्र दिया। दो बच्चों के पालन पोषण के लिए प्रति वर्ष 28 हजार रूपये मिलेंगे तथा तीन माह का भुगतान भी किया जाएगा। इसी प्रकार राजू मेघवाल ने प्रार्थना पत्र दिया कि मैं गरीब व्यक्ति हूॅ, मुझे सस्ता गेहूॅ दिलवाया जाए। जिला कलक्टर ने ग्रामवासियों से पूछा, ग्रामीणों ने बताया कि राजू भूमिहीन है तथा गरीब है। जिला कलक्टर ने मौके पर ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की स्वीकृति दी। अब राजू को प्रतिमाह दो रूपये किलों गेहूॅ उपलब्ध होने लगेगा। 
रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने 28 पीबीएनए में सड़क निर्माण का अनुरोध किया। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि इस सड़क के लिए 80 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है तथा निविदा का कार्य प्रक्रियाधीन है। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क अच्छी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण होनी चाहिए। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 8 में आबादी भूमि की समस्या के संबंध में ग्राम सेवक, सरपंच व पटवारी संबंधित एसडीएम को रिपोर्ट करेंगे। इसके पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 
रात्रि चौपाल में गांव के समीप ढाणियों में पेयजल पाईपलाईन कार्यशील नही होने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने तकनीकी प्ररिक्षण कर आवश्यक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव में नवनिर्मित इंटरलोकिंग उबड-खाबड होेने की समस्या के संबंध में इस कार्य की जांच करवाने के निर्देश दिए। गांव की ओर जाने वाली एक किलोमीटर सड़क की मरम्म्त के प्रार्थना पत्र पर जिला कलक्टर ने आगामी 30 दिनो में ग्रामीणों को राहत देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सहकारी समिति को समय पर खोलने, ग्रामीणों को समान रूप से खाद का वितरण करने के लिए कार्मिक को पाबंद किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement