Advertisement

Advertisement

ग्राम सुजावलपुर में हुआ किसान गोष्ठी का आयोजन

श्रीगंगानगर। आत्मा योजना अन्तर्गत पंचायत समिति श्रीगंगानगर के गांवों का संयुक्त भ्रमण किया। ग्राम पंचायत हिन्दुमलकोट की ग्राम सुजावलपुर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वार्डपंच श्री वकीलचंद द्वारा की गई। इस गोष्ठी में लगभग 30 किसानों ने भाग लिया। 
 उप परियोजना निदेशक श्री हरबंस सिंह ने आत्मा द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं आत्मा परियोजना में संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए कृषक हित के कार्यक्रम जिसके तहत प्रदर्शन आयोजित करना, भ्रमण करवाना, प्रशिक्षण दिलवाना, कृषकों को जिला व पंचायत समिति स्तर पर सम्मानित करवाना आदि की जानकारी दी तथा नवाचार प्रदर्शन अन्तर्गत अजोला फर्न का उत्पादन कर मुर्गियों, दुधारू पशुओं को खिलाने पर दुग्ध उत्पादन बढ़ने व पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार होने तथा अजोला फार्मिंग की तकनीक के बारे में विस्तृत चर्चा भी की गई।
 कृषि पर्यवेक्षक श्री वीरपाल सिंह कैरी द्वारा किसानों को रबी फसलों जौ, चना व सरसों के बीजोपचार, सिंचाई व्यवस्था, उर्वरक व कीटनाशी उपयोग की जानकारी प्रदान की गई तथा वर्तमान परीपेक्ष में जैविक खेती की आवश्यकता के मध्यनजर जैविक खेती के घटक जिसमें विशेषकर मित्र फंगस ट्राईकोड्रमा, मित्र कीट, ट्राईकोग्रामा, बायो फर्टीलाईजर के बारे में भी जानकारी दी
 कृषि अधिकारी डाॅ0 दलवीर कौर कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) श्रीगंगानगर ने विभाग द्वारा देय सुविधाओं डिग्गी निर्माण पर अनुदान, कृषि यंत्रों पर अनुदान, कृषि पौध संरक्षण उपकरणों पर अनुदान आदि की विस्तार से जानकारी दी एवं उपस्थित कृषकों से कृषि से संबंधित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक रूचि लेकर भागीदारी लेने का आग्रह किया।
 हिन्दुमलकोट के पशु चिकित्सक डाॅ. राजीव शर्मा द्वारा पशुओं में दुग्ध उत्पादन, नस्ल सुधार, रोग नियंत्राण के बारे में विस्तार से बताया एवं अमेरिकन नस्ल की गायों के हांफने एवं पशुबाड़े में चीचड़ की समस्या के उपाय भी बताये तथा नवजात बछड़े-बछड़ियों के पालन-पोषण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि नवजात बछड़े-बछड़ियों को जन्म के पहले 30 मिनट के अंदर खीस अवश्य पिलायें। संयुक्त भ्रमण कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी श्री चरणदास के साथ-साथ ग्राम सुजावलपुर के प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement