श्रीगंगानगर। जिला परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस का समस्त कार्य सारथी 4.0 के माध्यम से आॅनलाईन सम्पादित किया जा रहा है। जिसके तहत लाइसेंस आवेदक को आवेदन फार्म भरना, दस्तावेज अपलोड करना, फीस जमा करवाना, स्लाॅट बुक करना समस्त कार्य आॅनलाईन माध्यम से ही स्वंय के स्तर पर ही सम्पादित करना होता है। जिला परिवहन अधिकारी सुश्री सुमन ने बताया कि कार्यालय द्वारा जारी किये जाने वाले स्थायी,डुप्लीकेट,नवीनीकरण लाइसेंस स्मार्ट कार्ड (एटीएम कार्ड की तरह चिप लगे हुए) जारी किये जाते है और मैनुअल किसी भी प्रकार का लाइसेंस जारी नही किया जाता है। इसके अतिरिक्त कार्यालय द्वारा जारी किये जाने वाले समस्त लाइसेंस को सारथी 4.0 एवं एम-परिवहन ऐप पर भी चैक किया जा सकता है।
कार्यालय द्वारा स्थायी,डुप्लीके,नवीनीकरण लाइसेंस कागज पर प्रिंट या लेमिनेशन किया हुआ है जारी नही किया जाता है इसलिए बाहरी व्यक्तियों द्वारा ऐसे जारी किये जाने वाले किसी भी लाइसेंस पर सतर्क रहे और कार्यालय को सूचित करें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे