शहीद दिवस पर हुआ कार्यक्रम दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को किया नमन


श्रीगंगानगर,। राजस्थान सरकार के सामान्य प्रशासन जयपुर के निर्देशानुसार गुरूवार को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर शहीदों को नमन किया गया। महात्मा गांधी चैक पर आयोजित कार्यक्रम में गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक श्री हेमंत शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती प्रियंका बुडानिया सहित पार्षदगण व गणमान्य नागरिकों ने पुष्प अर्पित किये तथा ठीक 11 बजे सायरन बजने पर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजन व रामधुन का आयोजन हुआ। 
इसी प्रकार कलेक्ट्रेट परिसर में भी विभिन्न विभागों व विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को नमन किया। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, राजकीय जिला चिकित्सालय सहित विभिन्न कार्यालयों में शहीद दिवस मनाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ