Advertisement

Advertisement

लोहड़ी धीयां दी महोत्सव और हज़ारों की तादाद में जुड़ा सिरों का समुंदर ये महोत्सव ,महोत्सव न रह कुंभ का मेला बन गया-


श्री गंगानगर।श्री गंगानगर चैंबर ऑफ कॉमर्स व धन धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति द्वारा आयोजित लोहड़ी धीयां दी कन्या लोहड़ी महोत्सव 2020 का आयोजन अपने आप मे इतिहास बन गया।शाम 5 बजे प्रोग्राम शुरू होना था।पर बेटियों का आना दोपहर से ही शुरू हो गया।आगाज़ बता रहा था कि अंजाम क्या होगा।शाम होते होते तिल रखने की जगह नही।हर बेटी अपने अपने फार्म लेकर हंसती खेलती चेहरे पर एक सकून लेकर आज जैसे आसमान छू लेने चाहती थी।आखिर बेटियों का पर्व था।आज उन्हें बेटी होने पर गर्व महसूस हो रहा था।सारा शहर बेटियों को आशीर्वाद देने और इस पर्व में शामिल होने के लिए उमड़ा पड़ा था।धीयां दे राखे सिख स्टूडेंट्स फैडरेशन के नौजवान बखूबी अपनी जिम्मेवारी निभा व्यवस्था सम्भाल रहे थे।सभी धर्मों के लोग विशेषकर नौजवान पीढ़ी एक एक बेटी के सहयोग चाय पानी मूंगफली रेवड़ी की सेवा कर अपना अहोभाग्य समझ रहे थे।साँझीवालता का ये नज़ारा हर एक को प्रफुलित कर रहा था।प्रोग्राम शुरू होते ही विरासत ए खालसा के जंगजू यौद्धे बेटे और बेटियां जब तलवार लेकर मैदान में कूदी उनके जौहर देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली।स्कूलों कालेजों के बच्चों ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जो रंगारंग प्रस्तुतियां दी बा कमाल थी।3100 बेटियों को छात्रवर्ति की घोषणा थी पर सभी 4200 बेटियों को स्टडी पैकेज दिया गया।मुख्य सरंक्षक अशोक चांडक जी की घोषणा के जो पहली पांच बेटियां मैरिट में आएंगी वो देश के किसी भी कालेज में पढ़े उनकी फीस चांडक परिवार भरेगा तो सारा ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।अध्यक्ष विजय जिंदल एक पांव पर खड़े हर व्यवस्था पर नज़र रख रहे थे। मंच संचालन में पारुल भाटिया व अनुप्रीत कौर जिस तरह से प्रस्तुतियों व प्रोग्राम को बहुत बखूबी से अपने शब्दों में पिरोया हर प्रस्तुति में चार चांद लग गए।कन्या लोहड़ी का जाहो जलाल इतना कि इस पर रिसर्च करने के लिए जयपुर से डॉक्टर मीता सिंह जी के साथ एक युवायों का दल आया था।चैंबर व सेवा समिति के साथ लायन्स क्लब विकास के विनोद सेठी जी,रुचिका चुघ,प्रेम चुघ,ब्रह्म भाटिया, विकास सचदेवा,पूजा सचदेवा, मनोज आर्य,लवीना वर्मा का विशेष सहयोग रहा। सेवादारों की फेरहिस्त में जिन्होंने बखूबी जिम्मेवारी निभाई वीर दीपक भाटिया,हरप्रीत सिंह बब्लू,जोगिंदर सिंह भाटिया,अरविंदर सिंह शिप्पू देविंदर छाबड़ा,राम प्रकाश मिड्ढा,ओम असीजा,एम एल चलाना,कुलविंदर सिंह राजू,गुरप्रीत सिंह सिद्दू,लवप्रीत सिंह बराड़,अमरीक सिंह मल्ही,संदीप सिंह सोना,मनीष प्रजापत,मोहिंदर प्रजापत,हिमांशु वर्मा,रवि छाबड़ा,सुरेश रहेजा,सुरेंद्र रहेजा,सुरिंदर कछवाहा,भूपिंदर सिंह,मनजीत सिंह आहूजा,शैरी सिंह DTO,अंग्रेज सिंह,जसपाल सिंह सेठी,सुखदेव सिंह पंछी,अर्शदीप सिंह,सन्नी खुराना,संदीप बंसल,विनोद गुप्ता,अली अब्बास आदि सभी वीरों का भरपूर सहयोग रहा। प्रोग्राम की अहमियत और जनता का दिली लगाव का इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है कि बड़े व छोटे सभी अखबारों ने पूरे पूरे पेज की कवरेज दी।सभी के सामूहिक प्रयासों और अवाम की दुआओं की बदौलत कादर की कुदरत मौसम ने भी खूब साथ दिया और गंगा नगर ने एक इतिहास सिरज दिया ।वो इतिहास जो गंगा नगर की पहचान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement