Sameja kothi- नहर में मृत पशुओं को खा रहे हैं कुत्ते

समेजा कोठी।निर्माणाधीन भारत माला रोड़ के नवनिर्मित पूल के नीचे मृत पशुओं को कुत्ते खा रहे हैं।पानी में बहकर आये मृत पशु यहा पूल का निर्माण होने के कारण लगी सिटरींग में फंस गये जिसे निकाला नही गया।अब सटरींग हटा लेने के बाद भी मृत पशु वही पड़े हैं जिन्हे कुत्ते खा पहे हैं।पानी में गल चुरे मृत पशुओं की बदबू नजदीकी दुकानदारों के लिए परेशानी बनती जा रही हैं।वही कुत्तों का जमावाडा होने से राहगीर परेशान हो रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ