Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की मासिक बैठक आयोजित की गई

रायसिहनगर।आज नेहरू युवा केंद्र, श्रीगंगानगर( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के कार्यालय में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस को लाइव देखा गया। इसमें युवा कार्यक्रम के सचिव महोदय द्वारा साइकिल रैली एवं फिट इंडिया को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई व युवाओं को ज्यादा से ज्यादा इसमें जोड़ने पर जोर दिया गया। इस बैठक में इस जनवरी माह में सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। श्रीगंगानगर के जिला युवा समन्वयक श्री भूपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस माह में सभी ब्लॉक स्तर पर श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 12 जनवरी से 19 जनवरी तक युवा सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें नेहरू युवा केंद्र श्रीगंगानगर के सभी एन.वाई. वी. द्वारा प्रत्येक ब्लॉक पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।दिनांक 18 जनवरी को ब्लॉक स्तर पर 5 किलोमीटर साइकिल रैली निकाली जाएगी। इसके अलावा फिट इंडिया स्वस्थ इंडिया, जलशक्ति अभियान ,स्किल इंडिया, प्लास्टिक मुक्त भारत, वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान भी सभी एन. वाई.वी. द्वारा प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे ।दिनांक 19 जनवरी को पोलियो मुक्त भारत बनाने के लिए लोगों को एन वाई वी द्वारा जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर लेखाकार वर्षा सुईवाल ,एन वाई वी अभिषेक प्रजापति, पवन शर्मा ,हरजिंद्र सिंह, राकेश कुमार ,निशा शर्मा सहित सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मौजूद रहे उन्होंने सभी निर्देशों को ध्यान से सुना व अपने ब्लाक में उपरोक्त सभी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement