Advertisement

Advertisement

ई-मित्र संचालक उपभोक्ता को आॅनलाईन रसीद ही देवेंः- जिला कलक्टर

अभय कमाण्ड के सभी कैमरे वर्किंग स्थिति में हो
 
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि आमजन के लिये संचालित ई-मित्र संचालक उपभोक्ताओं को जमा राशि की आॅनलाईन रसीद ही देवें। उन्होंने कहा कि हाथ से तैयार कर दी गई कच्ची रसीद स्वीकार नही होगी, जो ई-मित्र संचालक इस प्रकार की अनियमितता करेगें, उन्हें ब्लैक लिस्ट करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा। 
जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग द्वारा आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ई-मित्र संचालक आम उपभोक्ताओं से राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क ही वसूल करें। किस सेवा के बदले कितना शुल्क निर्धारित है, की सूची प्रमुख स्थान पर लगी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभय कमांड में अब तक जो 148 कैमरे लगाये गये है, वे सभी वर्किंग हालत में होने चाहिए तथा स्वीकृत सभी कैमरे स्थापित करने की कार्यवाही की जाये। 
श्री नकाते ने सूचना प्रोद्यौगिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा एसडीएम व तहसीलदार स्तर तक आईपी फोन की सुविधा मुहैया करवाई जानी थी। आगामी सात दिवस में सभी एसडीएम व तहसीलदार स्तर तक यह सुविधा प्रारम्भ की जाये तथा जिला मुख्यालय के अधिकारियों को भी इस सेवा से जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि जिले में जहां-जहां ई-मित्र प्लस मशीने लगी हुई है, वे सभी वर्किंग में हो तथा अपने-अपने क्षेत्र के सूचना सहायक को प्रतिमाह कम से कम एक हजार ट्रांजेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया जाये। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, उपनिदेशक सूचना प्रोद्यौगिकी श्रीमती रूचि गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल, सीओ पुलिस श्री स्माईल खान, पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री बलराम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement