Advertisement

Advertisement

रैन बसेरों में बेसहारा व्यक्तियों को पहुंचाने का अभियान शुरू


श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर से प्राप्त निर्देशानुसार 2 जनवरी 2020 से एक अभियान चलाकर  बेसहारा एवं बेघर व्यक्ति जो कड़ाके की सर्दी में फुटपाथ व सड़कों पर रात्रि के समय गुजारा करते है, उनके रात्रि विश्राम हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरों में शहरी क्षेत्रा के बेसहारा व बेघर व्यक्तियों की प्रत्येक सायकाल के समय शिनाख्त कर उन्हें रैन बसेरों में प्रवेश दिलाया जा रहा है। ऐसे बेसहारा व बेघर व्यक्ति रैन बसेरों में सुखदपूर्वक रात्रि विश्राम कर सकेंगें। रैन बसेरों में प्रवेश के समय आधार कार्ड की अनिवार्यता है और रैन बसेरों में प्रवेश हेतु मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इस अभियान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर द्वारा एक कर्मचारी व पीएलवी की डयूटी लगाई गई है। इस अभियान के तहत रोज सायंकाल बेसहारा व बेघर व्यक्तियों की शिनाख्त कर उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाने का पूण्य कार्य कर रहे है तथा प्रवेश हेतु आधार कार्ड की बाध्यता के संबंध में भी सहायता की जा रही है। इस संबंध में आमजन से भी यह अपील की जाती है कि यदि आपके आस-पास कोई बेसहारा व बेघर व्यक्ति इस कड़ाके की सर्दी में फुटपाथ व सड़कों पर रात्रि विश्राम कर रहा है तो उसकी सूचना कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0154-2444888 पर देते हुए इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement