Advertisement

Advertisement

प्रभारी सचिव ने टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा



श्रीगंगानगर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री वैभव गलरिया ने सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने टिड्डी से प्रभावित किसानों से बातचीत की तथा जिन खेतों में टिड्डी का अधिक प्रभाव था, वो फसलें भी देखी। उन्होंने टिड्डी मंडल, कृषि विभाग तथा किसानों के सहयोग से टिड्डियों की रोकथाम पर चल रहे छिड़काव कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। श्री गलरिया ने कहा कि जिन फसलों का नुकसान हुआ है, उसकी गिरदावरी तथा बीमा कम्पनी द्वारा सर्वें का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाये तथा जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है, उन्हें बीमा कम्पनी तथा आपदा राहत कोष से नियमानुसार राहत प्रदान की जायेगी। प्रभारी सचिव ने चक 4 केएएम, 5 केएएमए, 1केबीएम, 2केबीएम, 1बीएनडब्ल्यू सहित अन्य गांवों का दौरा कर प्रभावित फसलों को देखा तथा उपस्थित किसानों से बातचीत की। इस अवसर पर तहसीलदार तथा कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री जी.आर.मटोरिया व स्थानीय अधिकारी मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement