Advertisement

Advertisement

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


श्रीगंगानगर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 की पूर्व संध्या पर शनिवार को एस.डी. बिहाणी संस्थान के आॅडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। एडीएम प्रशासन डाॅ0 गुंजन सोनी, एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द जाखड़ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर न्यास सचिव डाॅ0 हरीतिमा, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू सहित प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्राध्यापक, छात्र-छात्राऐं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारती कान्वेंट स्कूल, बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय, राजेन्द्र चिल्ड्रन अकेडमी, जुबिन विशेष विद्यालय, सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अर्शिया पब्लिक स्कूल, बिहाणी चिल्ड्रन अकेडमी, श्री जगदम्बा मूक बधिर विद्यालय (छात्र), सेठ गिरधारी लाल बिहाणी सनातन धर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुरूनानक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोजगे पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बी.डी.आई.एस. स्कूल, श्री आत्मा बल्लभ जैन पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय (महियावाली), स्पैंगल पब्लिक स्कूल, गुड शैपर्ड पब्लिक स्कूल, किडस कैम्प कान्वेंट स्कूल तथा सेठ गिरधारी लाल बिहाणी सनातन धर्म स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्रीगंगानगर के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मीनारायण पारीक तथा शीतल सैनी ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement